मुंबई. (देश दुनिया). इंडियन शकीरा यानि निकिता रावल आगामी फिल्म हैपी बर्ड-डे में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएगी. वो पिछले दिनों म्यूजिक एलबम "निकिता ऑन फायर" को लेकर सुर्खियों में थी. निकिता अब तक "मिस्टर हॉट मिस्टर कूल", "ओह डार्लिंग","द हीरो-अभिमन्यु", "गुबार" जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्होंने साउथ की फिल्मों उडराय, मलयपता, अंजटा, नचावू अल्लूडू में भी अपनी किस्मत आजमाई. निकिता के कैरियर को म्यूजिक वीडियो ने नई पहचान दी. म्यूजिक वीडियो "अदिति", "शान से", "थैय्या ओ थैय्या", "ओ पिया", "वी आर चैंपियन" के आलावा वे बाटा शूज, हीरो साइकल, एमडीएच मसाले, हेल्मेट, किलर जीन्स, क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश आदि विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं. इस इंडियन शकीरा ने अब तक लगभग 700 लाइव शोज भी किए हैं.
Total Pageviews
Monday, May 16, 2011
जॉन के साथ निकिता रावल
मुंबई. (देश दुनिया). इंडियन शकीरा यानि निकिता रावल आगामी फिल्म हैपी बर्ड-डे में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएगी. वो पिछले दिनों म्यूजिक एलबम "निकिता ऑन फायर" को लेकर सुर्खियों में थी. निकिता अब तक "मिस्टर हॉट मिस्टर कूल", "ओह डार्लिंग","द हीरो-अभिमन्यु", "गुबार" जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्होंने साउथ की फिल्मों उडराय, मलयपता, अंजटा, नचावू अल्लूडू में भी अपनी किस्मत आजमाई. निकिता के कैरियर को म्यूजिक वीडियो ने नई पहचान दी. म्यूजिक वीडियो "अदिति", "शान से", "थैय्या ओ थैय्या", "ओ पिया", "वी आर चैंपियन" के आलावा वे बाटा शूज, हीरो साइकल, एमडीएच मसाले, हेल्मेट, किलर जीन्स, क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश आदि विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं. इस इंडियन शकीरा ने अब तक लगभग 700 लाइव शोज भी किए हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment