Total Pageviews

Monday, May 16, 2011

सयाली को मिली हॉलीवुड की फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया). द ट्रेन जैसी फिल्म के जरिये बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली सयाली भगत अभी हाल ही में नॉटी एट 40 में नजर आयी थीं। मगर अफसोस फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाया है। उनके करियर ने भी कुछ खास रफ्तार नहीं पकड़ी है। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों की तरह सयाली ने भी अब हॉलीवुड का रुख तय कर लिया है। सयाली को हाल ही में एक हॉलीवुड की फिल्म मिल गयी है। इस फिल्म में वह बेहतरीन किरदार निभाने वाली है। हालांकि अब तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि सयाली इस हॉलीवुड फिल्म में कैनेडियन हिप हॉप सिंगर शिवेली के अपोजिट काम करेंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment