मुंबई. (देश दुनिया). थाईलैंड की सेंसर बोर्ड ने शेक्सपीयर द्वारा लिखी गई दुखांत कहानी 'मैकबेथ' पर आधारित एक फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.थाईलैंड की सेंसर बोर्ड के मुताबिक 'शेक्सपीयर मस्ट डाई' नाम की इस फिल्म का प्रदर्शन होता है तो इससे वहां के लोगों के बीच विभाजन होने का डर है.थाई भाषा में बनायी गई ये फिल्म शेक्सपीयर द्वारा लिखे मशहूर नाटक का रुपांतरण है जिसमें स्कॉटलैंड मूल का एक अति महत्वकांक्षी सैन्य कमांडर सत्ता पाने के लिए राजा की हत्या कर देता है.इस फिल्म की कहानी का केंद्र एक काल्पनिक देश है, लेकिन उसमें ऐसी कई घटनाओं का वर्णन किया गया है जो थाईलैंड में हाल-फिलहाल के दिनों में हुई राजनीतिक हिंसा की ओर इशारा करता है.
No comments:
Post a Comment