Total Pageviews

Sunday, June 19, 2011

पूजा भट्ट के खिलाफ वॉरंट जारी

मुंबई.(देश दुनिया). मुंबई की एक अदालत ने कोर्ट में हाजिर न होने पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर पूजा भट्ट के खिलाफ वॉरंट जारी किया है। भट्ट के खिलाफ वॉरंट 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'रोग' के अश्लील पोस्टर से जुड़े मामले में जारी किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जैन की ओर से पेश हुए ऐडवोकेट विजेंद्र जाबरा ने कहा, 'भट्ट अदालत में उपस्थित हुईं, इसलिए अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया।' जैन ने ही भट्ट के खिलाफ यह मामला दायर किया था। बांद्रा की अदालत ने भट्ट और अन्य को 14 जुलाई 2008 को यह कहते हुए मुक्त कर दिया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। हालांकि सेशन कोर्ट ने इस साल 10 जनवरी को मजिस्ट्रेट के आदेश को निरस्त कर दिया और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वह मुकदमा चलाने के लिए मामले को नए मजिस्ट्रेट को सौंपे। मामले पर अगली सुनवाई चार जुलाई को होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment