Total Pageviews

Sunday, June 26, 2011

आइफा में मची रही 'दबंग' की धूम

मुंबई.(देश दुनिया).कनाडा के टोरंटो शहर में 12वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) समारोह में सुपरहिट फिल्म 'दबंग' की धूम मची रही। सलमान खान की इस फिल्म ने इस समारोह में चार पुरस्कार हासिल किए। फिल्म 'दबंग' के मशहूर गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' के लिए ममता शर्मा को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार पाने के बाद ममता ने कहा, मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं...ललित जी मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं...शाहरुख खान और टोरंटो को भी बेहद प्यार करती हूं। बोमन ईरानी, रितेश देशमुख और शाहरुख खान जैसे कलाकारों के साथ आइफा समारोह की सह-मेजबानी अरशद वारसी कर रहे थे। सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार राहत फतेह अली खान को फिल्म दबंग के ही चर्चित गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन...' के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार भी फिल्म 'दबंग' के खाते में गया। फिल्म के संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद और ललित पंडित को यह पुरस्कार हासिल हुआ। फिल्म 'दबंग' में बेहतरीन स्क्रीन प्ले के लिए अभिनव कश्यप और दिलीप शुक्ला को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के गाने 'सजदा' और  'नूर-ए-खुदा' के लिए निरंजन अयंगर को दिया गया। यह पुरस्कार निरंजन की ओर से करण जौहर ने हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के खाते में गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवाद का पुरस्कार फिल्म 'इश्किया' के लिए विशाल भारद्वाज को दिया गया। समारोह में भारतीय सिने जगत में 50 वर्ष पूरे करने वाले दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को भी पुरस्कृत किया गया। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को बॉलीवुड में 40 वर्ष बिताने के लिए आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्होंने फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के हाथों से ग्रहण किया। आइफा समारोह में पहली बार स्टार प्लस चैनल की ओर से हॉटेस्ट जोड़ी का पुरस्कार अनुष्का शर्मा और रणबीर सिंह को दिया गया।

No comments:

Post a Comment