Total Pageviews

Friday, July 22, 2011

आमिर खान हजारे के समर्थन में उतर

मुंबई .(देश दुनिया). फिल्म अभिनेता आमिर खान भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल पर खुलकर अन्ना हजारे के समर्थन में उतर आए हैं। आमिर ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद को लोकपाल के दायरे में लाना चाहिए और लोकपाल में किसी भी नेता को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। लोकपाल पर खुलकर अपने विचार रखते हुए आमिर ने कहा कि इस बिल का मकसद सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाना है। इस पर सरकार का नियंत्रण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद, न्यायपालिका और सांसदों को भी बिल के दायरे में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकपाल को यह अधिकार होना चाहिए कि वह किसी आरोपी जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उस पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर सके। अन्ना हजारे और सरकार के ड्राफ्टों से अलग राय देते हुए आमिर ने कहा कि लोकपाल पैनल में किसी भी राजनेता को शमिल नहीं करना चाहिए। इसमें चार जजों और चार स्वतंत्र संविधा विशेषज्ञों को शामिल किया जा सकता है। जबकि अन्ना की टीम के प्रस्ताव में लोकपाल पैनल में चार जजों, दो नेताओं व दो संविधान विशेषज्ञों को शामिल करने की बात कही गई है। 

No comments:

Post a Comment