Total Pageviews

Friday, July 22, 2011

'स्टेनले का डिब्बा' को विशेष पुरस्कार

मुंबई .(देश दुनिया). बाल फिल्म 'स्टेनले का डिब्बा' को यूरोप के सबसे बड़े बाल फिल्मोत्सवों में से एक इटली के गिफोनी फिल्मोत्सव में विशेष पुरस्कार से नवाजा गया हैं। 'यूनाइटेड अगेंस्ट इनजस्टिस: डिपेंड ऑन मी' नामक यह अवार्ड गरीबी के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था 'एक्शन एड' की तरफ से दिया गया। 
इस बारे में फिल्म के निर्माता-निर्देशक अमोल गुप्ते ने कहा कि भूख और दुनिया की जरूरतों को सिनेमा के माध्यम से बताने की जरूरत है। लेकिन अफसोस की बात है कि विश्व सुन नहीं रहा है। गुप्ते ने कहा कि मेरी फिल्में एक विशाल माइक्रोफोन की तरह हैं, जो हमारे समय की गंभीरतम चुनौती से निपटने की जगह सोये हुए लोगों को जगाने के लिए तत्पर है। गुप्ते महसूस करते हैं कि ऐसी फिल्मों की कमी है और इसे दूर करने के लिए किसी को इस कमी को भरना होगा। निर्णायक मंडल ने इस फिल्म को भूख और गरीबी के खिलाफ संघर्ष करने के लिए एक हथियार के रूप में पाया। 
यह फिल्मोत्सव इटली के गिफोनो वेले पियाना शहर में 12 जुलाई को शुरू हुआ।


No comments:

Post a Comment