Total Pageviews

Thursday, July 28, 2011

टोरंटो महोत्सव में नजर आएंगी फ्रीडा पिंटो

टोरंटो.(देश दुनिया).  ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो 8  से 18 सितम्बर तक होने वाले टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  में नजर आएंगी। पिछले साल फिल्म महोत्सव में उनकी दो फिल्में दिखाई गई थीं, जिनमें वूडी एलन की ‘यू विल मिट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ और जूलियन स्केनबल की ‘मिराल’ शामिल थी। इस बार वे फिल्म निर्माता माइकल विंटरबूटम की फिल्म ‘तृष्णा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म थॉमस हार्डी के उपान्यास ‘टेस ऑफ द डी अर्वेविलेस’ पर आधारित है। प्रख्यात फिल्म निर्माता और अकादमी पुरस्कार विजेता डेविस गुगेनहीम की आयरलैंड के मशहूर बैंड ‘यू2’ पर आधरित वृत्तचित्र ‘फ्रॉम द स्काई डाउन’ को भी इस फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा।  इस फिल्म महोत्सव में मैडोना और जॉर्ज क्लूनी की फिल्में भी दिखाई जाएंगी। 11 दिनों तक चलनेवाले इस फिल्म महोत्सव में 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा 43 विशेष प्रस्तुति भी दिखाई जाएंगी। इस दौरान कुल 17 करोड़ डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है। थॉमस हार्डी के उपान्यास ‘टेस ऑफ द डी अर्वेविलेस’ पर आधारित फ्रीडा पिंटो की फिल्म ‘तृष्णा’ की शूटिंग मुम्बई और राजस्थान में की गई है। फिल्म में एक अमीर व्यक्ति के बेटे और रिक्शा चालक की बेटी के प्यार को दिखाया गया है। अमीर व्यक्ति के बेटे का किरदार रिज अहमद ने निभाया है। फिल्म महोत्सव के सह-निदेशक कैमरून बैली ने कहा कि इस बार भारत की चार फिल्मों को शामिल किया गया है। 11 दिनों तक चलने वाले इस समोराह की शुरूआत डेविस गुगेनहीम के वृत्तचित्र के साथ होना बहुत अच्छा है, जिसमें बहुत सारी चीजों को समायोजित किया गया है।  

No comments:

Post a Comment