Total Pageviews

Saturday, July 23, 2011

आसपास पहुंचने में भी लग जाएंगे 20 साल

मुंबई.(देश दुनिया).  'वॉनटेड', 'दबंग' और अब 'बॉडीगार्ड' सरीखी एक्‍शन फिल्‍मों के बाद लगता है कि सलमान खान बॉलीवुड के रजनीकांत बन गए हैं. हालांकि सलमान कहते हैं कि उन्‍हें तमिल सुपर स्‍टार के आसपास पहुंचने में भी 20 साल लग जाएंगे.रजनीकांत की तरह सलमान ने भी एक साथ कई गुंडों को मारा गिराया है, अपनी कमीज को छुए बिना उसे उतार फेंका है, ऐसे मुक्‍के मारे हैं जो दर्जनों बदमाशों को ढेर करने के लिए काफी हैं और यही नहीं उन्‍होंने बंदूक की गोलियों को भी चकमा दिया है.
मजेदार बात यह है कि उनकी हालिया रिलीज सभी फिल्‍में दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की रीमेक हैं. और तो और उनकी आने वाली फिल्‍म 'बॉडीगार्ड' भी 2010 में इसी नाम से आई मलयालम फिल्‍म का रीमेक है. जब सलमान से पूछा गया कि क्‍या वो रजनीकांत के पद चिन्‍हों पर चल रहे हैं, उन्‍होंने कहा, 'नहीं-नहीं. वो तो एक अलग ही मुकाम पर हैं. मुझे रजनीकांत बनने में 20 साल लगे जाएंगे. लेकिन मैं उस दिशा में नहीं जाना चाहता क्‍योंकि वहां तक पहुंचना मुश्किल है. मैं जहां हूं वहां ठीक हूं'. गौरतलब है कि 2009 की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म 'वॉन्‍टेड' तेलगु ब्‍लॉकबस्‍टर 'पोकीरी' का रिमेक थी. फिल्‍म में सलमान ने एक ठग की भूमिका निभाई थी जो बाद में एक पुलिस अफसर निकलता है.45 वर्षीय सलमान खान 2010 में आई अभिनव कश्‍यप की फिल्‍म 'दबंग' में एक भ्रष्‍ट पुलिस अधिकारी बने थे और अब वो 'बॉडीगार्ड' में करीना के बॉडीगार्ड के रूप में नजर आएंगे. पिछले कुछ सालों से हिन्‍दी फिल्‍म जगत में सलमान का सफर किसी सपने की तरह रहा है. उन्‍होंने बॉलीवुड को 'वॉन्‍टेड' और 'दबंग' जैसी दो सुपर हिट फिल्‍में दी हैं और उम्‍मीद है कि 'बॉडीगार्ड' भी बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ेगी. गौरतलब है कि फिल्‍म 'बॉडीगार्ड' 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है

No comments:

Post a Comment