Total Pageviews

Monday, July 25, 2011

पहली ‘बॉन्ड गर्ल’ लिंडा क्रिस्टियन का निधन

मुंबई. (देश दुनिया). पहली ‘बॉन्ड गर्ल’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री लिंडा क्रिस्टियन का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। क्रिस्टियन ने अमेरिका में फिल्म करियर के लिए 1923 में मैक्सिको छोड़ दिया था। एनबीसी के अनुसार वे कोलोन कैंसर से लंबे समय से पीड़ित थीं। अभिनेत्री एक सम्पन्न परिवार से थीं और उसने तेल के व्यापारी अपने पिता के साथ दुनिया भर की सैर की। क्रिस्टियन को सात भाषाओं का ज्ञान था। अपने सौन्दर्य के कारण हॉलीवुड में ‘एनॉटोमिक बम’ के रूप में ख्याति अर्जित करने से पहले उन्होंने कई सौन्दर्य प्रतियोगिताएं जीतीं। 1954 में उन्होंने 007 सीकेट्र एजेंट ‘बॉन्ड’ का किरदार निभा रहे बेरी नेल्सन के साथ ‘कसीनो रॉयल’ में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई।   सन 1949 में उन्होंने हॉलीवुड स्टार ए. लीस्टर से शादी कर ली, जिससे उनके करियर का रास्ता प्रशस्त हुआ। उनकी दो बेटी रोमिना पॉवर और टारन पावर हैं और आठ नाती-पोते हैं। 

No comments:

Post a Comment