ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक डैनी बॉयल की नई फिल्म का नाम है 127 ऑवर्स. ये एक सत्य घटना पर आधारित है. यह कहानी है एक साहसी पर्वतारोही एरन रॉल्स्टन (जेम्स फ्रांको) की. वह एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का दीवाना है, किंतु यही दीवानगी उसे एक ऐसी मुसीबत में डाल देती है, जो उसके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है.ग्रेंड कैनियन की वीरान घाटियों के संकरे दर्रों पर साहसिक कारनामे करते हुए एरिक नीचे गिर जाता है और उसके हाथ पर एक भारी चट्टान आ गिरती है. 65 फीट गहरे दर्रे में गिरे एरिक को बचने के लिए पहले बाहर आना होगा, फिर 8 मील लंबा रास्ता पार करना होगा.इस फिल्म में रहमान का संगीत है. इससे पहले डैनी बॉयल ने स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म बनाई थी.
No comments:
Post a Comment