मुम्बई.मिस इंडिया वर्ल्ड पार्वती ओमनाकुट्टम फिल्म 'यूनाइटेड 6' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है. वहीं, विशाल भी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. निर्माता सीजी पटेल की is फिल्म में छह लड़कियों की कहानी है, जो बैंकॉक में रहती हैं. फिल्म में डेजी बोपन्ना, पूजा शर्मा, लुना लहकर, माही और पार्वती मुख्य भूमिका में हैं.
No comments:
Post a Comment