Total Pageviews

Sunday, January 9, 2011

सबरीना लाल ने फिल्म को सराहा


मशहूर मॉडल जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल को हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' काफी पसंद आई है. उनका कहना है कहानी वास्तवाकिता के बहुत करीब है. वे कहती हैं "यह बहुत छू लेनी वाली है. हमें इस बात से बड़ी राहत मिली है कि इस फिल्म में कैसे सच्चाई को दिखाया गया है." फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने अपनी फिल्म के लिए जेसिका की हत्या के बाद घटित हुई सारी घटनाओं पर काफी गौर किया. यहां तक की इसमें दिखाई गई बातचीत भी वही है, जिससे मुझे गुजरना पड़ा. मेरे सभी भाई भी यह देखकर हैरान रह गए.29 अप्रैल 1999 को मशहूर मॉडल जेसिका की पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने हत्या कर दी थी. शहर की निचली अदालत ने सबूतों के आभाव में फरवरी 2006 में मनु एवं और आठ अन्य लोगों को बरी कर दिया था. मार्च, 2006 में दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी. दिसम्बर में न्यायालय ने मनु, विकास यादव और अमरदीप को दोषी करार दिया था. बाद में उच्चतम न्यायाल ने भी इस निर्णय को बरकरार रखते हुए मनु को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

No comments:

Post a Comment