मुम्बई. सेंसर बोर्ड ने मधुर भंडारकर की फिल्म "दिल तो बच्चा है जी" को ए सर्टिफिकेट दिया है.फिल्म में अजय देवगन, ओमी वैद्य, इमरान हाश्मी, श्रुति हसन, शाजम पद्मश्री और श्रद्धा दास प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की रिलीज की तरीख भी मधुर ने बदल दी है.अब यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. मधुर ने बताया कि "फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना मेरी ओर से फिल्म प्रेमियों के लिए एक तोहफा है.
No comments:
Post a Comment