मुम्बई. उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर बन रही फिल्म के सिलसिले में लेखक काशीनाथ सिंह कहा कि उन्हें फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी पर पूरा भरोसा है. उनकी जिस तरह की साहित्यिक समझ है, उसको देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छी तरीके से कोई भी निर्देशक इस फिल्म का निर्देशन कर सकता है. बकौल काशीनाथ सिंह सिनेमा और साहित्य दोनों के ही माध्यम अलग है, ऐसे में हर साहित्यिक कहानी पर कोई भी निर्देशक फिल्म नहीं बना सकता. कैमरा और कलम दोनों की अलग-अलग अपनी सीमाएं होती हैं, जिसको ध्यान में रखकर ही रचनाधर्मिता करनी चाहिए.निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कई बार बनारस जा चुके है, जहां उन्होंने अस्सी का सूक्ष्म अवलोकन भी किया है. चंद्रप्रकाश इससे पहले पिंजर और टीवी जगत का हिट धारावाहिक चाणक्य बना चुके है. फिल्म फ्लोर पर है और फिल्मसिटी में एक सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है. फिल्म के लीड रोल में सनी देयोल और रवि किशन हैं.
No comments:
Post a Comment