Total Pageviews

Wednesday, January 19, 2011

दो बहनों का मुम्बई में जलवा


मुम्बई. बॉलीवुड की नई स्मिता पाटिल यानि चित्रांगदा  सिंह  की एक बहिन भी यहाँ काम कर रही है. यह खुलासा खुद चित्रांगदा  सिंह ने किया है. ये साली जिंदगी की कांफ्रेंस के दौरान चित्रांगदा  सिंह  ने यह जानकारी दी. उसने बताया अपनी बहिन के नाटक देखने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा जाती थी. जब उससे बहिन का नाम पूछा गया तोः उसने कहा मेघना मलिक. यह सुन कर सब चौक गए, तब उसने बताया मेघना उसकी मौसी की लड़की है.इसी दौरान चित्रांगदा  सिंह  की सुधीर मिश्रा से मुलाकात हुई थी.ये मेघना मलिक ना आना इस देश लाडो की अम्मा जी हैं.

No comments:

Post a Comment