मुम्बई. बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत और राहुल महाजन के बाद अब 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' की अपनी ललिम या यानी रतन राजपूत स्वयंवर रचाएंगी. इमेजिन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो स्वयंवर-3 रतन राजपूत अपना दुल्हा चुनेगी. रतन ने अपने कैरियर की शुरूआत राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से की थी. सबसे पहले राखी ने स्वयंवर में ही इलेश परजूनवाला नाम के युवक को चुनकर सगाई की थी, लेकिन शो के बाद दोनों ने शादी नहीं की. इसके बाद स्वयंवर सीजन-2 में स्वर्गीय राजनेता प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल ने कोलकाता की युवती डिम्पी को अपनी जीवन संगिनी चुना.
Total Pageviews
Thursday, January 6, 2011
रतन राजपूत चुनेगी दुल्हा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment