मुम्बई. बर्लिन में अगले माह शुरू हो रहे फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान को सात सदस्यीय ज्यूरी में शामिल किया गया है. ज्यूरी का नेतृत्व इटैलियन-अमेरिकन अभिनेत्री इसाबेला रोसेलिनी करेंगी. यह ज्यूरी 10 से 20 फरवरी तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन और सिल्वर बीयर पुरस्कारों की हकदार फिल्मों का फैसला करेगी. आमिर खान के अलावा ज्यूरी में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता जैन चैंपमैन, जर्मन अभिनेत्री नीना होस, कनाडा के फिल्मकार गाय मैडिन, ब्रिटिश कॉस्टूम डिजायनर सैंडी पॉवेल और ईरानी फिल्मकार जफर पनाही शामिल हैं.हालांकि ज्यूरी में पनाही के स्थान को सांकेतिक रूप से खाली रखा जाएगा क्योंकि उन्हें पिछले महीने ईरान में छह साल की सजा दी गई. 20 साल तक उनके विदेश यात्रा करने और फिल्म बनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
No comments:
Post a Comment