सेन सिस्टर्स की डूबी नौका
मुम्बई. सेन सिस्टर्स यानि राइमा और रिया की नयी फिल्म जल्द ही आने वाली है. इस फिल्म का नाम है नौका डूबी. इस फिल्म के निर्माता सुभाष घई हैं, जबकि निर्देशन रितुपर्नो घोष ने किया है. यह फिल्म हिंदी और बंगाली में रिलीज़ होगी. बाकि कलाकार प्रसून चटर्जी और जीशु सेनगुप्ता हैं.
No comments:
Post a Comment