‘डू यू नो... ना जाने क्यों’ के निर्देशक ओनीर पर युवराज पाराशर ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.यह फिल्म होमोसेक्युएलिटी विषय केंद्रित थी. युवराज ने कहा कि पहली बार वे सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से ओनीर से मिले. इसके बाद उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया. युवराज ने कहा कि वे अपनी एक्टिंग संबंधी सीडी लेकर निर्देशक के निवास पर पहुंचे, जहां उनके साथ बलात्कार किया गया. युवराज ने कहा कि हालांकि मैं उन्हें इंकार नहीं कर सका, लेकिन मैंने उन्हें बता दिया था कि यह सब मुझे पसंद नहीं है. इसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म में काम दिया.ओनीर ने कहा कि युवराज पूरी तरह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रहा है.
No comments:
Post a Comment