मल्लिका सहरावत बनेगी बहू
मुम्बई. अभिनेत्री मल्लिका सहरावत अब भारतीय बहू बनेगी. फिल्म के निर्माता सी.जी. पटेल का कहना है कि मल्लिका केस 99 नाम की फिल्म में बहू का रोल कर रही है, जिसमें वह सिर से पैर तक ढकी हुई नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर और नसीरूद्दीन शाह भी हैं.
No comments:
Post a Comment