मुम्बई. मध्यप्रदेश जनगणना निदेशालय ने नौ फरवरी से शुरू हो रहे जनगणना के दूसरे दौर की सफलता के लिए सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार गुलजार को अपना ‘ब्रांड एम्बेसेडर’ बनाया है.प्रदेश के जनगणना निदेशक सचिन सिन्हा ने बताया कि गुलजार ने आम जनता को जनगणना के लिए उत्प्रेरित करने के लिए 'तुम्हारा हक है तुम गिनती में आओ, जो हो जैसे हो नाम लिखाओ', जैसे छंद तैयार किए हैं.निदेशालय ने टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी को भी इस अभियान से जोड़ा है. दिव्यंका भोपाल की मूल निवासी है.गुलजार की अपील जहाँ बुजुर्ग और अधेड़ लोगों को इस अभियान से जुड़ने को प्रेरित करेगी, वहीं दिव्यंका युवाओं को जोड़ने में मददगार बनेगी. इन दोनो की अपील शीघ्र ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिग एवं अन्य संचार माध्यमों के जरिए सामने आएँगी.
No comments:
Post a Comment