रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की फिल्म रंग रसिया को रिलीज़ का इंतज़ार है.इस फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा है. अब नंदना के बॉयफ्रेंड मधु मंटेना ने इस फिल्म को रिलीज करने की ठान ली है. शीतल तलवार के साथ मिलकर मंटेना ' रंग रसिया ' को डिस्ट्रिब्यूट करेंगे.केतन मेहता की इस फिल्म की निर्माता दीपा शाही और आनंद महेन्द्रू हैं.
No comments:
Post a Comment