मुम्बई. ‘बम बम बोले’ में किरदार निभा चुकी माधवी चारू शर्मा को एएमए प्रोडक्शन की फिल्म ‘तुम्हीं तो हो’ में मुख्य भूमिका मिल गई है. इस फिल्म में उनका डबल रोल भी है. संजय गोयल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधवी ने एना और पूजा की भूमिकाएं निभाई हैं. बकौल माधवी, यह एक लव थ्रिलर फिल्म है. उनके हीरो हैं विपिनो, जो खुद नए अदाकार हैं.
No comments:
Post a Comment