मुम्बई. उदिता गोस्वामी एक बार फिर अपनी अगली फिल्म "डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई" को लेकर चर्चा में हैं. महेश भट्ट कैंप की फिल्म "पाप" से एक्टिंग कॅरियर शुरू करने वाली उदिता आठ साल से बॉलीवुड में है. उदिता का मानना है कि इस फिल्म से उसके कॅरियर को नई रफ्तार मिलेगी.यह पूरी तरह से बॉलीवुड मसाला फिल्म है.इसमें मैंने गुल का किरदार निभाया है, जिसका सपना है मुंबई के कॉरपोरेट जगत में अपना बड़ा मुकाम बनाना.आजाद खयाल की गुल जयपुर में रहती है और हर दिन डायरी लिखती है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह मुंबई आती है और संघर्ष करते हुए लगातार आगे बढ़ती है. उसका मानना है कि कॅरियर बनाने के लिए सब कुछ जायज है, कॉरपोरेट जगत में किसी को धोखा देना गलत नहीं है. अपनी अलग सोच के साथ एक दिन एक बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच जाती है. बाद में जब वह पीछे मुड़कर देखती है, तो उसे एहसास होता है कि उसने क्या खोया और क्या पाया?
No comments:
Post a Comment