Total Pageviews

Tuesday, January 4, 2011

सोहा अली खान हैं बहरी


मुम्बई. सोहा अली खान जल्द ही ‘साउंडट्रैक’ नामक फिल्म में बहरी डीजे की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म के लिए सोहा आजकल बहरों की भाषा सीख रही हैं। यह फिल्म कैनेडियन फिल्म ‘इट्स ऑल गॉन पैटे टॉन्ग’ का हिंदी संस्करण होगी। यह एक ऐसी डीजे की कहानी है, जिसकी सुनने की शक्ति चली जाती है। अपनी इस अक्षमता के बावजूद वह यह तय करती है कि संगीत से जुड़े रहना है। 

No comments:

Post a Comment