रहमान को बाफ्टा के लिए नामांकन मिला
संगीतकार ए आर रहमान को डैनी बोयाल की फिल्म '127 आवर्स' के लिए बाफ्टा पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ वास्तविक संगीत की श्रेणी में नामांकन मिला है. बाफ्टा में यह उनका दूसरा नामांकन है. ब्वॉयल की इस नई फिल्म में जेम्स फ्रांको प्रमुख भूमिका में हैं.
No comments:
Post a Comment