मुम्बई. निर्देशक सुधीर मिश्रा और निर्माता प्रकाश झा की फिल्म ये साली जिन्दगी चार फरवरी को रिलीज होगी. मिश्रा ने कहा इसमें रिश्तों की जटिलता को दर्शाया गया है. कैसे एक समय जिन कारणों से प्रेमिका की अपने प्रेमी से अनबन हो जाती है उसी लड़की का दिल प्रेमी द्वारा उन्हीं वस्तुस्थिति को सुलझाने के उठाए गए जोखिमों से पसीजने लगता है और रूपांतरण की ओर अग्रसर होता है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में चित्रांगदा सिंह, इरफान खान, सुशांत सिंह, सौरभ शुक्ला और अदिति राव हैं. इसके अलावा अभिनेता अरूणोदय सिंह को पहली बार इस फिल्म में लांच किया गया है.
No comments:
Post a Comment