मुम्बई. अभिनेत्री पूजा बेदी और उनके प्रेमी द्विती विक्रमादित्य का अलगाव हो गया है. पूजा द्विती से शादी करना चाहती थीं, लेकिन वह इसके लिए गंभीर नहीं थे. द्विती के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. पूजा ने कहा कि हमारी सगाई फरवरी 2010 में होनी थी, लेकिन विक्रमादित्य ने थोड़ा समय मांगा. इसके बाद हमने फरवरी 2011 में सगाई करना तय किया, लेकिन वह इस पर भी तैयार नहीं हुआ.इससे पहले पूजा का तलाक फरहान फर्नीचरवाला से काफी पहले हो चुका है तथा उनके दो बच्चे ओमर और आलिया हैं.
No comments:
Post a Comment