यमला-पगला को इंदौर में प्रशंसकों ने घेरा
मुंबई. फिल्म स्टार धर्मेद्र को इंदौर में प्रशंसकों ने घेर लिया. वे यहाँ अपनी फिल्म 'यमला-पगला-दीवाना' के प्रचार के लिए आए थे. उनके साथ फिल्म अभिनेत्री कुलराज रंधावा भी थी। एयरपोर्ट पर वे जैसे ही बाहर निकले प्रशंसकों ने उन्हे घेर लिया.
No comments:
Post a Comment