मुम्बई. 56वें फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म 'माइ नेम इज खान' में बेहतरीन अभिनय के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया. छोटे बजट की फिल्म 'उड़ान' ने 56वें फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह के दौरान कुल आठ पुरस्कारों पर कब्जा किया है. फिल्म निर्देशक करण जौहर को 'माइ नेम इज खान' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि सलमान खान अभिनीत 'दबंग' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. फिल्म फेयर समारोह की मेजबानी फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और इमरान खान ने की. बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर कदम रखने वाले विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'उड़ान' को सबसे अधिक आठ पुरस्कार मिले। इस फिल्म ने बेहतरीन स्क्रीनप्ले के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पटकथा का खिताब भी अपने नाम किया। इसके अलावा इस फिल्म को कई अन्य वर्गो में भी खिताब दिया गया. वर्ष 2010 की सबसे सफल फिल्म 'दबंग' को दस पुरस्कार मिले। फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब दिया गया और साजिद-वाजिद तथा ललित पंडित को सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार दिया गया. फराह खान को फिल्म तीस मार खान के मशहूर गाने 'शीला की जवानी' के लिए बेहतरीन कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला.
No comments:
Post a Comment