सतीश कौशिक को चढ़ा हरियाणा की फिल्मों का बुखार
मुम्बई. फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक अब हरियाणा में क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं। कौशिक दो छत्तीसगढ़ी फिल्मों का कॉपीराइट चाहते हैं। उन्होंने निर्देशक सतीश जैन से उनकी फिल्म झन भूलौ मां-बाप ला और मोर छइयां-भुइयां का कॉपीराइट मांगा है। इन्हीं दो फिल्मों की विषय-वस्तु के साथ कौशिक ने कॉपीराइट के लिए अच्छी रकम देने की पेशकश की है। कौशिक ने हरियाणा में क्षेत्रीय फिल्म उद्योग की स्थापना के लिए 15 फिल्मों व विषयों का चयन किया है।
No comments:
Post a Comment