मुम्बई. विशाल भारद्वाज की फिल्म "सात खून माफ" में प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड भी दिखाई देंगे. यह फिल्म बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी "सुसानास सेवन हसबैंड्स" पर आधारित है. जयपुर में बॉन्ड ने बताया कि मैंने विशाल से पहले ही कह दिया था कि फिल्म में से मेरा रोल कट न करें. विशाल के साथ पहले भी "ब्लू अम्ब्रेला" फिल्म में भी काम कर चुका हूं जो मेरी ही कहानी पर ही आधारित थी. बॉन्ड ने बताया कि मेरी यह कहानी केवल 80 पृष्ठों की थी, जिस पर विशाल ने काम करके करीब 200 पृष्ठों की स्क्रिप्ट तैयार की.
No comments:
Post a Comment