भारतीय संगीतकार ए आर रहमान गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2011 पाने में सफल नहीं हो पाए.कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स में रविवार को गोल्डन अवार्ड की घोषणा की गई.ब्रिटिश फिल्मकार डेनी बोयल की फिल्म "127 हावर्स" के संगीत के लिए रहमान को "बेस्ट ऑरिजन स्कोर" कैटेगरी में नामित किया गया था. 2011 का बेस्ट ऑरिजन स्कोर गोल्डन ग्लोब अवार्ड "द सोशल नेटवर्क" को मिला है. 2008 में डेनी बोयल की फिल्म "स्मलडॉग मिलेनियर" के संगीत के लिए रहमान ने ऑस्कर अवार्ड, गोल्डन ग्लोब अवार्ड और एकेडमी अवार्ड जीतकर दुनिया भर में धूम मचा दी थी.
No comments:
Post a Comment