Total Pageviews

Friday, January 21, 2011

बॉलीवुड में एक बार फिर छाएंगे गोविंदा

मुम्बई. गोविंदा एक बार फिर बॉलीवुड में छाएंगे. उनकी आने वाली फिल्म ‘नॉटी एट 40’ की इन दिनों खूब चर्चा है. निर्माता अनुज शर्मा की इस फिल्म में गोविंदा मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ नई तारिका युविका चौधरी हैं. फिल्म के निर्देशक जगमोहन मुंदरा हैं. माना जाता है 40 वर्ष का होने पर आदमी  थोड़ा ‘नॉटी’ हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखकर फिल्म बनाई गयी है. निर्माता अनुज शर्मा फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताया 'फिल्म की शूटिंग और कुल्लू-मनाली में हुई है और गोविंदा देसी हीरो के रूप में नज़र आयेंगे. 


निर्माता: अनुज शर्मा 
निर्देशक: जगमोहन मुंदरा
छायाकार : कबीर लाल
पटकथा संवाद: सलीम रजा 
संगीतकार: मोंटी शर्मा 
कलाकार:गोविंदा, युविका चौधरी, अनुपम खेर, स्मिता जयेकर, संजय मिश्रा, राकेश बेरी और शक्ति कपूर 

No comments:

Post a Comment