Total Pageviews
Tuesday, January 4, 2011
धोबी घाट में सलमान!
मुम्बई. धोबी घाट में सलमान खान, यह सुन कर आपको हैरानी होगी, लेकिन यही सच है! दरअसल आमिर खान ने अपनी फिल्म में प्रतीक के किरदार को सलमान का फैन दिखाया है, जो उनका स्टाइल कॉपी करता है. उसे सलमान खान का ट्रेडमार्क ब्रेसलेट पहने दिखाया गया है. वह उनकी तरह बॉडी बिल्डिंग भी करता है. इससे पहले आमिर के प्रॉडक्शन की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में 'पप्पू कान्ट डांस साला...' गाने में भी सलमान की ओर इशारा किया गया था। उसके बाद 'पीपली लाइव' में. आमिर सलमान को पसंद करते हैं और यही वजह है कि वह अपनी फिल्मों में कोई एक किरदार सलमान पर फोकस करते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment