मुम्बई. अभिनय देव की एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम एक अप्रैल को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री कंगना रणावत, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, साधना गोस्वामी ने भी भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सल इंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। फिल्म के दृश्यों को ग्रीस, तुर्की, थाईलैंड, ब्रिटेन के अलावा अपने देश में भी फिल्माया गया है.फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.
No comments:
Post a Comment