मुम्बई. रणबीर कपूर को नर्गिस मिल गयी है. यह नर्गिस उनकी अगली फिल्म की नायिका है. यह दोनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉक स्टार’ में हैं. आधी चेक और आधी पाकिस्तानी यह लड़की मूलत: अमेरिकी नागरिक है और इसने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था.यह सन् 2009 के चर्चित ‘किंग फिशर’ कैलेंडर में भी थी। 5.9 फुट की यह युवती फिल्म ‘रॉक स्टार’ में एक डांसर का रोल निभा रही है. रणबीर इस फिल्म में एक रॉक स्टार के किरदार में हैं. यह फिल्म एक ऐसे संगीतकार के बारे में है जो रियल लाइफ में किसी लड़की से मोहब्बत नहीं करता. दोस्त सलाह देते हैं कि उसे अपने संगीत में गहराई के लिए प्यार में पड़ना पड़ेगा। तब वह अपने जीवन में नर्गिस फाखरी को प्रवेश देता है.
दीपक खोखर ki report
No comments:
Post a Comment