मुंबई. (देश दुनिया). पिछले साल रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आई अमरीका की मशहूर पोर्न स्टार सनी
लियोन ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है.बिग बॉस से सुर्खियों बटोरने के बाद सनी लियोन को भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म 2 के
लिए साइन किया गया था. अब उन्हें बालाजी की नई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए भी
बतौर अभिनेत्री लिया गया है.रियलिटी शो बिग बॉस में महेश भट्ट ने खुद जाकर हीरोइन के रोल के लिए सनी को चुना
था. उनकी पहली हिंदी फिल्म जिस्म 2 की तैयारियों जोरों से चल रही हैं. इसका निर्देशन
पूजा भट्ट कर रही हैं. जिस्म 2, साल 2003 में आई भट्ट कैंप की बिपाशा बसु और जॉन
अब्राहम अभिनीत जिस्म का सीक्वल है. जिस्म 2 में डीनो मोरिया, रणदीप हुडा और
अरुणोदय सिंह भी हैं. कुछ समय पहले बीबीसी से हुई बातचीत में सनी ने कहा था कि अगर उन्हें साल के 365
दिन बॉलीवुड व्यस्त रखेगा तो वे हिंदी फिल्मों के अलावा और कुछ नहीं करेंगी.
No comments:
Post a Comment