मुंबई. (देश दुनिया). मोबाइल कंपनी चेज ने कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जल्द ही वह इस कंपनी के विज्ञापन में मोबाइल हैंडसेट का प्रचार करती नजर आएंगी। इस विज्ञापन की शूटिंग बैंकाक में की गई है। लियोन उर्फ करेन मल्होत्रा छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 में अपनी कामुक अदाओं को लेकर सुर्खियों में आई थीं। शो के दौरान ही फिल्ममेकर महेश भट्ट ने लियोन को अपनी फिल्म जिस्म के सीक्वल के लिए साइन किया था। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी और अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा भट्ट कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment