मुंबई. (देश दुनिया). मनीषा कोईराला को आज रामगोपाल वर्मा ने सहारा दे दिया है। वह जल्द ही रामू की एक हॉरर फिल्म के रिमेक में नजर आने वाली हैं। रामू ने मनीषा को उस वक्त पर सहारा दिया है जब बॉलीवुड में उन्हें कोई नहीं पूछ रहा। मनीषा के रोल के बारे में रामू का कहना है कि मनीषा इस फिल्म में भूत नहीं बनने वाली हैं। वह इस फिल्म में दो बच्चों की मां के रूप में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि मनीषा इससे पहले भी रामू की फिल्म कंपनी में काम कर चुकी हैं। मनीषा ने 44 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 2010 में एक नेपाली बिज़नेसमेन के साथ शादी की और फिर फिल्मी पर्दे से गायब हो गईं। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में उठा पटक का दौर शुरू हो गया और फिर मनीषा ने उनसे उबरने के लिए शराब का सहारा ले लिया।
No comments:
Post a Comment