मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता नितिन मनमोहन ने गीता बसरा को तीन फिल्मों के लिए साइन किया है। गीता कहती हैं कि ये बात सच है कि तीन फिल्मों की डील हुई है, लेकिन मैं फिल्मों के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। क्रिकेटर हरभजनसिंह के साथ नजदीकियों के कारण चर्चित गीता पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें असफलता ही हाथ लगी है। गीता का कहना है कि उन्हें ऑफर तो बहुत मिलते हैं, लेकिन उनमें दम नहीं होने के कारण उन्होंने वे फिल्में स्वीकार नहीं की। आने वाली फिल्म जिला गाजियाबाद में गीता ने एक आइटम सांग किया है जिसके बोल हैं ‘गाजियाबाद की रानी हूं’। इसको लेकर गीता बेहद उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह आइटम नंबर उनके करियर में अहम भूमिका निभा सकता है। गीता के मुताबिक 500 पुरुषों के बीच वे अकेली औरत हैं और रेमो ने कमाल की कोरियोग्राफी की है।
No comments:
Post a Comment