हैदराबाद.(देश दुनिया). आंध्र प्रदेश के पॉश इलाके बंजारा हील्स में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई तेलगु फिल्म एक्ट्रेस राजेश्वरी उर्फ तारा चौधरी ने कई राज उगले हैं। राज ऐसे जो वहां के कई नेताओं, पुलिस अधिकारियों और बिजनेसमैन्स के गले का फांस बन गई है। इस एक्ट्रेस ने दावा किया है उसके पास आने वाले ग्राहकों में कई सफेदपोश शामिल हैं और उसके पास उनकी सीडी भी है। इतना ही नहीं जब तारा चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने आरोप लगाया कि जेल में एसीपी उसे हमविस्तर होने का दबाव डालता था। आज से 7 साल पहले राजेश्वरी उर्फ तारा चौधरी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर हैदराबाद आई थी। कई समझौतों के बाद उसे कुछ फिल्म में साइड रोल मिला। उसके बाद वह गुमनामी के गर्त में चली गई। और आज जब सामने आई तो एक हाईफाई सेक्स रैकेट की संचालिका के रूप में।
No comments:
Post a Comment