नई दिल्ली. (देश दुनिया). भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने 13वें आईफा अवार्ड समारोह का
आयोजन इस साल 7 से 9 जून के बीच सिंगापुर में होने की घोषणा की है। वर्ष 2004 के
बाद आईफा का आयोजन लॉइन सिटी सिंगापुर में दूसरी बार किया जाएगा। पिछले 12 साल में
हिंदी फिल्म जगत का यह भव्य आयोजन चीन, यूरोप, पश्चिम एशिया, थाइलैंड, श्रीलंका और
कनाडा की यात्रा कर चुका है। आयोजन सिंगापुर पर्यटन बोर्ड की मदद से किया
जाएगा और आज सिंगापुर में अभिनेता अनिल कपूर तथा अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इस बाबत
घोषणा की। अनिल ने सिंगापुर से फोन पर से कहा, मैं पिछले कुछ साल से आईफा से जुड़ा
हुआ हूं। हर साल पुरस्कार समारोह को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश है। यहां अवार्ड
समारोह का आयोजन और भी आसान हो जाता है क्योंकि सरकार सहयोगी तथा सुव्यवस्थित है।
उन्होंने कहा, यहां भारतीय सिनेमा को लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं। इस
साल आईफा आयोजन ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा। अनिल कूपर इस साल आईफा आयोजन से जुड़ी
गतिविधियों में शामिल रहेंगे और उन्होंने तुर्की मेंअपनी फिल्म रेस 2 की शूटिंग तथा
भारत में फिल्म तेज के प्रचार से समय निकालकर इसकी घोषणा की। इस तीन दिनी समारोह
में एक फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर,संगीत शो आइफा रॉक्स आदि का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment