चेन्नई.(देश दुनिया).चेन्नई की एक स्थानीय अदालत ने तमिल फिल्म वाना युद्धम और उसके कन्नड़ संस्करण अट्टागसम के निर्माताओं से फिल्म पर रोक लगाने का निर्देश दे दिेया है। यह फिल्म मारे जा चुके दुर्दात वन दस्यु वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित है। अदालत ने निर्माताओं को निर्देश दिया है कि फिल्म नखीरन के संपादक गोपाल से उनकी भूमिका के बारे में अनुमति लेकर ही फिल्म को प्रदर्शित किया जाए।
No comments:
Post a Comment