मुंबई. (देश दुनिया). इरोज़ इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने गैंगस्टर पर आधारित फिल्म 'ढिच्कियाउं' के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस इशेंशियल स्पोर्ट्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से सह-निर्माता के तौर पर हाथ मिलाया है।यह शिल्पा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी। शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि हम अपने बैनर तले बन रही पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी शानदार है, जो मुख्य विचारधारा वाले दर्शकों के बड़े हिस्से तक पहुंचेगी और इरोज व उसके वैश्विक वितरण नेटवर्क से जुड़ना हमारा सौभाग्य है। 'ढिच्कियाउं' मुम्बई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक एक्शन फिल्म है। इसे पूर्व में हुई वारदातों के वास्तविक स्थानों पर जर्मनी के फोटोग्राफी निर्देशक एक्सेल फिश्चर द्वारा फिल्माया जाएगा। फिल्म का निर्देशन सनमजीत सिंह तंवर कर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, जिसमे संजय दत्त, हरमन बावेजा, प्रशांत नारायण और आदित्य पांचोली मुख्य किरदार निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment