लन्दन (देश दुनिया). अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले और उनके पुरुष साथी व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न की वर्ष 2013 में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में शादी करने की योजना है। 'हेलोमैगजीन' ने हर्ले के हवाले से लिखा है कि ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं वॉर्न के साथ हूं। हम कई मायनों में बहुत समान हैं। हमारी पृष्ठभूमि और करियर में अंतर के बावजूद हम बहुत सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के भारतीय मूल के वस्त्र व्यवसायी अरुण नायर को हर्ले तलाक दे चुकी हैं। 'वेबसाइट कांटेक्टम्युजिक डॉट कॉम' ने वॉर्न के हवाले से लिखा है कि मुझे लगता है कि हमने अभी-अभी एक-दूसरे को पाया है। यह ऐसा लगता है जैसे हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं। मैं इस चीज को अच्छी तरह जानता हूं कि जब मैं और हर्ले नजदीक आ रहे थे तो शुरुआती दौर में लोगों को यह क्यों अजीब लग रहा था और लोगों ने क्यों इसमें अपनी रुचि बढ़ाई। हम अलग-अलग देश से हैं लेकिन हम कई मायनों में समान हैं।
No comments:
Post a Comment