लंदन. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ एक यादगार फिल्म होगी। प्रियंका ने कहा, ‘यह फिल्म यादगार फिल्म होगी। इसकी कहानी हमें एक युगल के बीच शाश्वत प्रेम की यात्रा पर ले जाती है जो न केवल इस जीवन में बल्कि अगले जन्म में प्रेम करने का निश्चय करते हैं। उनका प्रेम इतना मजबूत होता है कि तकदीर भी उन्हें एक साथ लाना चाहती है।’इस फिल्म में प्रियंका के साथ शाहिद कपूर हैं और इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। फिल्म के प्रचार के लिए यहां आयीं अभिनेत्री ने कहा, ‘इसकी कहानी 1960 में गोविंद और रूकसर से शुरू होती है और फिर मौजूदा समय में 2012 में राधा और कृष के बीच इंगलैंड में पहुंच जाती है तथा फिर पंजाब में 1910 में चली जाती है और वहां पात्र आराधना और जावेद होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह तीन अलग अलग प्रेम कहानियां हैं लेकिन मैंने 2012 के प्रकरण का सबसे अधिक मजा लिया।’ यह फिल्म 22 जून, 2012 को सिनेमाघरों में आएगी।
No comments:
Post a Comment