लन्दन (देश दुनिया). गायिका रिहाना कहती हैं कि वह पॉप गायिका व्हिटनी हॉस्टन के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी भूमिका निभाना पसंद करेंगी। रिहाना ने कहा कि वह दिवंगत हॉस्टन से प्रभावित थीं।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक रिहाना ने कहा कि मुझे याद है कि मुझे जो पहला गाना बेहद पसंद आया था व हॉस्टन का गीत था। यह बहुत प्रेरणादायक गीत था और इसने मुझमें संगीत के प्रति जुनून पैदा किया। मैं इस उद्योग में हूं तो इसमें हॉस्टन के गीतों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि हॉस्टन का किरदार करना बहुत बड़ी भूमिका होगी और यह बहुत अच्छा काम होगा। रिहाना ने कहा कि वह हास्यप्रधान फिल्मों में भी अभिनय करना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment