मुंबई. (देश दुनिया.) नतालिया कौर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में 'चीनी' नाम का एक आइटम नंबर कर रही हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नतालिया एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. अपनी फिल्म के इस आईटम नंबर के लिए पहले रामू का मन सन्नी लियोन को लेने की योजना में थे, लेकिन भट्ट कैम्प की कुछ शर्तों की वजह से वो उन्हें नहीं ला पाए। आईटम सॉंग को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment